ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश: हापुड़ में बदमाशों ने व्यापारी पिता-पुत्र को मारी गोली - grocery trader in Hapur

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शुक्रवार की रात एक थोक किराना व्यापारी राजीव पर लूट की मंशा से 4 बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी और उनके बेटे को गोली मारकर फरार हो गये.

4 armed miscreants fired at a grocery trader in Hapur
किराना व्यापारी पर 4 हथियारबंद बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, विरोध करने पर बेटे के सिर में मारी गोली
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Apr 2, 2022, 10:01 AM IST

हापुड़: हापुड़ में बाइक सवार हथियारबंद 4 बदमाशों ने एक थोक किराना व्यापारी से लूट की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया तो वहीं, व्यापारी के बेटे के सिर में गोली मार दी. मौके पर जुटे लोगों को देखकर बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और वे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से किसी तरह से बच निकले. घायलों को गंभीर हालत में गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों पिता-पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

दरअसल, हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे से लगे खेड़ा गेट के समीप शुक्रवार की रात को एक थोक किराना व्यापारी राजीव पर लूट की मंशा से 4 बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान पिता को बचाने के लिए सामने आए व्यापारी के बेटे प्रिंस के सिर में बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं, व्यापारी राजीव को चाकू से गोदकर जख्मी करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो निकले. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी दीपक भूकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.

बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक किराना व्यापारी राजीव अपने बेटे प्रिंस के साथ दुकान बंद कर रहे थे, तभी हथियारबंद चार बदमाश मौके पर पहुंच गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रिंस के सिर में गोली लगी है, जबकि उसके पिता राजीव को गोली और चाकू मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. सरेआम हुई इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंच गए. एसपी हापुड़ दीपक भूकर सहित अन्य आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लौह खदान के विरोध में उतरे ग्रामीण, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी गंभीर हालत के चलते उन्हें गाजियाबाद रेफर कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने आए थे और लूट का विरोध करने पर उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की और व्यापारी को चाकू से गोद दिया. इधर, एसपी दीपक भूकर ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमला पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है या फिर लूट को लेकर, लेकिन जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.

हापुड़: हापुड़ में बाइक सवार हथियारबंद 4 बदमाशों ने एक थोक किराना व्यापारी से लूट की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया तो वहीं, व्यापारी के बेटे के सिर में गोली मार दी. मौके पर जुटे लोगों को देखकर बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और वे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से किसी तरह से बच निकले. घायलों को गंभीर हालत में गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों पिता-पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

दरअसल, हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे से लगे खेड़ा गेट के समीप शुक्रवार की रात को एक थोक किराना व्यापारी राजीव पर लूट की मंशा से 4 बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान पिता को बचाने के लिए सामने आए व्यापारी के बेटे प्रिंस के सिर में बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं, व्यापारी राजीव को चाकू से गोदकर जख्मी करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो निकले. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी दीपक भूकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.

बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक किराना व्यापारी राजीव अपने बेटे प्रिंस के साथ दुकान बंद कर रहे थे, तभी हथियारबंद चार बदमाश मौके पर पहुंच गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रिंस के सिर में गोली लगी है, जबकि उसके पिता राजीव को गोली और चाकू मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. सरेआम हुई इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंच गए. एसपी हापुड़ दीपक भूकर सहित अन्य आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लौह खदान के विरोध में उतरे ग्रामीण, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी गंभीर हालत के चलते उन्हें गाजियाबाद रेफर कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने आए थे और लूट का विरोध करने पर उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की और व्यापारी को चाकू से गोद दिया. इधर, एसपी दीपक भूकर ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमला पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है या फिर लूट को लेकर, लेकिन जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.

Last Updated : Apr 2, 2022, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.