ETV Bharat / bharat

पसंदीदा यूट्यूबर की तलाश में पंजाब से साइकिल से दिल्ली आया 13 वर्षीय लड़का - संदीदा यूट्यूबर मिलने पंजाब से दिल्ली पहुंचा

पंजाब का 13 वर्षीय लड़का अपने पसंदीदा यूट्यूबर से मिलने के लिए करीब 300 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर दिल्ली पहुंचा.

13 year old boy who came to Delhi on bicycle from Punjab in search of favorite YouTuber reunited with family
पसंदीदा यूट्यूबर की तलाश में पंजाब से साइकिल से दिल्ली आया 13 वर्षीय लड़का
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: पंजाब का 13 वर्षीय लड़का अपने पसंदीदा यूट्यूबर निश्चय मल्हान से मिलने के लिए अपनी क्लास छोड़कर करीब 300 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने उसे पीतमपुरा के एक पार्क में खोजा, जहां मल्हान का घर है और उसे पटियाला में उसके परिवार से मिला दिया.

लड़के के चार अक्टूबर को लापता होने के बाद उसके माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'मामला पटियाला में दर्ज किया गया था और यहां मौर्य एन्क्लेव थाना के अधिकारियों को लड़के के बारे में जानकारी मिली और यह भी कि यूट्यूबर पीतमपुरा में रहता है.'

ये भी पढ़ें- अमृतसर में 5 किलो हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार, जेल से नेटवर्क चला रहा था कुख्यात नशा तस्कर

पुलिस ने इलाके के सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के व्हाट्सऐप ग्रुप पर लड़के के बारे में जानकारी प्रसारित की. अधिकारी ने बताया, 'आखिरकार, हमें एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें वह मल्हान के घर के पास एक साइकिल पर दिखाई दे रहा था. पुलिस की एक टीम ने उसके मार्ग का अनुसरण किया और उसे पीतमपुरा के जिला पार्क में पाया. आज शाम लगभग पांच बजे उसकी अपने परिवार के साथ मुलाकात हुई.'

नई दिल्ली: पंजाब का 13 वर्षीय लड़का अपने पसंदीदा यूट्यूबर निश्चय मल्हान से मिलने के लिए अपनी क्लास छोड़कर करीब 300 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने उसे पीतमपुरा के एक पार्क में खोजा, जहां मल्हान का घर है और उसे पटियाला में उसके परिवार से मिला दिया.

लड़के के चार अक्टूबर को लापता होने के बाद उसके माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'मामला पटियाला में दर्ज किया गया था और यहां मौर्य एन्क्लेव थाना के अधिकारियों को लड़के के बारे में जानकारी मिली और यह भी कि यूट्यूबर पीतमपुरा में रहता है.'

ये भी पढ़ें- अमृतसर में 5 किलो हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार, जेल से नेटवर्क चला रहा था कुख्यात नशा तस्कर

पुलिस ने इलाके के सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के व्हाट्सऐप ग्रुप पर लड़के के बारे में जानकारी प्रसारित की. अधिकारी ने बताया, 'आखिरकार, हमें एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें वह मल्हान के घर के पास एक साइकिल पर दिखाई दे रहा था. पुलिस की एक टीम ने उसके मार्ग का अनुसरण किया और उसे पीतमपुरा के जिला पार्क में पाया. आज शाम लगभग पांच बजे उसकी अपने परिवार के साथ मुलाकात हुई.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.