ETV Bharat / bharat

इंडियन नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 106 वर्षीय महिला ने जीता गोल्ड मेडल - इंडियन नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप

गुजरात में आयोजित इंडियन नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 106 साल की रमाबाई ने 100 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता है. उनकी इस जीत पर गुजरात के खेल एवं गृह राज्य मंत्री, हर्ष सांघवी ने उनकी तारीफों के पुल बांधे.

106 year old woman won gold medal atheletics
106 वर्षीय महिला गोल्ड मेडल जीता एथेलेटिक्स
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:47 PM IST

वडोदरा: आपने दादी-नानी से कई किस्से सुने होंगे लेकिन क्या कभी दादी की उम्र की महिला के गोल्ड मेडल जीतने की बात सुनी है, नहीं न. लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ जब 106 वर्षीय रमाबाई ने इंडियन नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीतकर सबको चौंका दिया. उनकी इस जीत पर गुजरात के खेल एवं गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को रमाबाई से प्रेरणा लेनी चाहिए.

इस प्रतियोगिता के लिए रमाबाई पिछले एक साल से तैयारी कर रही थीं और राष्ट्रीय सहित अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही थीं. अपनी जीत के बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद दिया. वहीं मंत्री हर्ष सिंघवी उनके प्रदर्शन को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. इस तरह के पहले टूर्नामेंट में 35 साल से ज्यादा उम्र के 1,440 लोगों ने भाग लिया, जिसमें हरियाणा की रमाबाई ने प्रतियोगिता के साथ सबका दिल भी जीत लिया.

इस प्रतियोगिता में उनकी पोती शर्मीला सांगवान ने भी 3,000 मीटर की रेस में भाग लिया, जिसमें उन्होंने तीसरे स्ठान प्राप्त किया. उनकी दादी का प्रतियोगिता में हिस्सा लेना उनके लिए गर्व की बात रही. उन्होंने कहा कि हमारा खेल प्रेमी परिवार पूरे देश में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेता है. मेरी दादी सभी के लिए प्रेरणा हैं.

यह भी पढ़ें-66 साल का पावर लिफ्टर, उम्र को पीछे छोड़ आज भी अपना शौक पूरा कर रहे भगवान दास, स्क्वॉड इवेंट में जीता गोल्ड

इस 100 मीटर की रेस में हरियाणा के जगदीश शर्मा (82) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. मंत्री हरीश सांघवी ने कहा कि खमन ढोकला के लिए जाना जाने वाला गुजरात, अब अच्छे खिलाड़ियों के लिए भी जाना जाने लगा है. कोई भी खिलाड़ी अपने प्रयास और प्रतिबद्धता के चलते ही सफल हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2010 में खेल महाकुंभ की शुरुआत हुई थी. अब खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच मिल पा रहा है. हम नई खेल नीति के तहत प्रत्येक खिलाड़ी को उचित अवसर प्रदान करने और उसे अपने करियर को विकसित करने का मौका देने के लिए बहुत जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में गुजरात एक खेल केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है.

वडोदरा: आपने दादी-नानी से कई किस्से सुने होंगे लेकिन क्या कभी दादी की उम्र की महिला के गोल्ड मेडल जीतने की बात सुनी है, नहीं न. लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ जब 106 वर्षीय रमाबाई ने इंडियन नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीतकर सबको चौंका दिया. उनकी इस जीत पर गुजरात के खेल एवं गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को रमाबाई से प्रेरणा लेनी चाहिए.

इस प्रतियोगिता के लिए रमाबाई पिछले एक साल से तैयारी कर रही थीं और राष्ट्रीय सहित अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही थीं. अपनी जीत के बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद दिया. वहीं मंत्री हर्ष सिंघवी उनके प्रदर्शन को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. इस तरह के पहले टूर्नामेंट में 35 साल से ज्यादा उम्र के 1,440 लोगों ने भाग लिया, जिसमें हरियाणा की रमाबाई ने प्रतियोगिता के साथ सबका दिल भी जीत लिया.

इस प्रतियोगिता में उनकी पोती शर्मीला सांगवान ने भी 3,000 मीटर की रेस में भाग लिया, जिसमें उन्होंने तीसरे स्ठान प्राप्त किया. उनकी दादी का प्रतियोगिता में हिस्सा लेना उनके लिए गर्व की बात रही. उन्होंने कहा कि हमारा खेल प्रेमी परिवार पूरे देश में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेता है. मेरी दादी सभी के लिए प्रेरणा हैं.

यह भी पढ़ें-66 साल का पावर लिफ्टर, उम्र को पीछे छोड़ आज भी अपना शौक पूरा कर रहे भगवान दास, स्क्वॉड इवेंट में जीता गोल्ड

इस 100 मीटर की रेस में हरियाणा के जगदीश शर्मा (82) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. मंत्री हरीश सांघवी ने कहा कि खमन ढोकला के लिए जाना जाने वाला गुजरात, अब अच्छे खिलाड़ियों के लिए भी जाना जाने लगा है. कोई भी खिलाड़ी अपने प्रयास और प्रतिबद्धता के चलते ही सफल हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2010 में खेल महाकुंभ की शुरुआत हुई थी. अब खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच मिल पा रहा है. हम नई खेल नीति के तहत प्रत्येक खिलाड़ी को उचित अवसर प्रदान करने और उसे अपने करियर को विकसित करने का मौका देने के लिए बहुत जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में गुजरात एक खेल केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.