ETV Bharat / assembly-elections

Gujarat Polls 2022 : अगले 25 सालों के लिए प्रदेश का भविष्य तय करेगा ये चुनाव : PM - gujarat future for next 25 years

पीएम मोदी ने कहा, "यह चुनाव इसके लिए नहीं है कि कौन विधायक बनेगा और किसकी सरकार बनेगी. यह चुनाव कुल मिलाकर अगले 25 सालों के लिए गुजरात का भविष्य तय करने को लेकर है."

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 2:39 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 3:25 PM IST

पालनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुजरात का आगामी विधानसभा चुनाव ना तो विधायक और ना ही सरकार चुनने को लेकर है, बल्कि यह अगले 25 सालों के लिए राज्य की किस्मत तय करने को लेकर है. बनासकांठा जिले के पालनपुर में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र और गुजरात की सरकारों ने राज्य में विकास के बहुत सारे काम किए हैं लेकिन अब समय 'लंबी छलांग' लगाने का है.

गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा. बनासकांठा जिले में दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को मतदान होना है. पीएम मोदी ने कहा, "यह चुनाव इसके लिए नहीं है कि कौन विधायक बनेगा और किसकी सरकार बनेगी. यह चुनाव कुल मिलाकर अगले 25 सालों के लिए गुजरात का भविष्य तय करने को लेकर है."

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह गुजरात को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "समय आ गया है अब एक लंबी छलांग लगाने का. एक मजबूत सरकार बनाने के लिए मुझे आपका समर्थन चाहिए. आप लोगों को मुझे अपनी समस्याएं बताने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैं यहीं पला बढ़ा हूं और मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप बनासकांठा जिले की सभी सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करें."

भाजपा के स्टार प्रचारक मोदी ने कहा कि गुजरात की सरकार ने बनासकांठा और आसपास के क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पर्यटन, पर्यावरण, जल और मवेशी पालन के साथ ही पोषण से जुड़े पहलुओं पर भी ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने कहा, "बहुत कम समय में हम जल और बिजली की कमी से संबंधित संकट को दूर करने में सफल रहे. आज के 20 से 25 साल के युवाओं को पता नहीं होगा कि कुछ दशक पहले स्थितियां कितनी खराब थीं."

(पीटीआई-भाषा)

पालनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुजरात का आगामी विधानसभा चुनाव ना तो विधायक और ना ही सरकार चुनने को लेकर है, बल्कि यह अगले 25 सालों के लिए राज्य की किस्मत तय करने को लेकर है. बनासकांठा जिले के पालनपुर में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र और गुजरात की सरकारों ने राज्य में विकास के बहुत सारे काम किए हैं लेकिन अब समय 'लंबी छलांग' लगाने का है.

गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा. बनासकांठा जिले में दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को मतदान होना है. पीएम मोदी ने कहा, "यह चुनाव इसके लिए नहीं है कि कौन विधायक बनेगा और किसकी सरकार बनेगी. यह चुनाव कुल मिलाकर अगले 25 सालों के लिए गुजरात का भविष्य तय करने को लेकर है."

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह गुजरात को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "समय आ गया है अब एक लंबी छलांग लगाने का. एक मजबूत सरकार बनाने के लिए मुझे आपका समर्थन चाहिए. आप लोगों को मुझे अपनी समस्याएं बताने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैं यहीं पला बढ़ा हूं और मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप बनासकांठा जिले की सभी सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करें."

भाजपा के स्टार प्रचारक मोदी ने कहा कि गुजरात की सरकार ने बनासकांठा और आसपास के क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पर्यटन, पर्यावरण, जल और मवेशी पालन के साथ ही पोषण से जुड़े पहलुओं पर भी ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने कहा, "बहुत कम समय में हम जल और बिजली की कमी से संबंधित संकट को दूर करने में सफल रहे. आज के 20 से 25 साल के युवाओं को पता नहीं होगा कि कुछ दशक पहले स्थितियां कितनी खराब थीं."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 24, 2022, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.