Holi 2022: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी होली की शुभकामनाएं...पानी बचाने का संकल्प दोहराया - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी देशवासियों को होली (Holi 2022) के त्योहार की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि इस होली पर खुशहाली आए और सुनहरे रंगों के साथ समरूपता बनी रहे. होली का त्योहार सौहार्द एक रुपता के प्रतीक के रूप में आता है. शेखावत ने कहा कि हम सब को होली से ही आने वाले समय तक पानी बचाने और संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए. होली के साथ ही नए वाटर साइकिल ईयर का प्रारंभ होता है. उन्होंने कहा कि वाष्पीकरण होगा और मानसून में बारिश आएगी. ऐसे में आने वाले समय में पानी बचाने की तैयारी अभी से ही करने का संकल्प सभी को लेना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST