रावजी की गेर में उमड़ा जनसैलाब, जमकर नाचे पुरुष

By

Published : Mar 18, 2022, 8:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

thumbnail
जोधपुर. कोरोना के दो साल के बाद होली को लेकर शहर में लोगों का उत्साह नजर आया. खास तौर पर मंडोर में निकली (Jodhpur Holi Celebration) रावजी की गेर में भीड़ का सैलाब उमड़ा. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी इस गैर में पहुंचे. उन्होंने समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी और 'गेर' के साथ ही पैदल पूरे इलाके में भ्रमण किया. गेर को लेकर लोगों में जोश का आलम (Traditional Festival of Jodhpur Rav Ji Ki Ger) यह था कि पूरे रास्ते, चारों तरफ महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भीड़ उमड़ रही थी. लोक कलाकारों और आम लोगों ने इसमें पूरे जोश, उमंग और उत्साह से भाग लिया. बता दें कि इस गेर में माली समाज के हर उम्र के लोग भाग लेते हैं. छोटे बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी घुंघरू बांध थिरकते हुए नजर आते हैं. खास तौर से युवा आकर्षक पगड़ियां पहन कर आते हैं. इसके अलावा अलग-अलग जगह की गेर के लोग अपनी-अपनी पोशाकों में आते हैं जो इसका आकर्षण बनते हैं. हर गेर में ढोल भी होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.