ETV Bharat / state

सरकारों ने भुला दिए महाराणा प्रताप और गुरू वशिष्ठ अवार्ड, खिलाड़ी आज भी सम्मान के इंतजार में - WAIT FOR MAHARANA PRATAP AWARD

खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए दिए जाने वाले महाराणा प्रताप और गुरु वशिष्ठ अवार्ड का खिलाड़ियों को 7 साल से इंतजार है.

Wait for Maharana Pratap Award
सरकारों ने भुला दिए खेल पुरस्कार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 6:31 AM IST

जयपुर: राजस्थान में खेल और खिलाड़ियों को लेकर कई बार सरकारें बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन लगता है कि राज्य के सर्वोच्च खेल पुरस्कार महाराणा प्रताप पुरस्कार और प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले गुरू वशिष्ठ अवार्ड को सरकारों ने भुला दिया है. पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान भी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अवार्ड नहीं दिए जा सके. इस बार बीजेपी सत्ता में है, लेकिन अभी तक इन पुरस्कारों को लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है. इस तरह पुरस्कारों का इंतजार लगभग 7 साल से अधिक का हो गया है.

महाराणा प्रताप और गुरू वशिष्ठ अवार्ड पर क्या बोले खेल मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

खिलाड़ियों ने संभाली जिम्मेदारी: पिछली बार कांग्रेस सरकार में खेल विभाग की जिम्मेदारी अशोक चांदना के पास थी. वे खुद क्रिकेट और पोलो के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बाद भी पुरस्कार को लेकर कोई तारीख तय नहीं कर पाए. हालांकि कुछ समय बाद ही अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कृष्णा पूनिया को खेल परिषद का अध्यक्ष बनाया गया, जो खुद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी हैं. ओलंपिक में भी भाग ले चुकी हैं. उन्होंने भी पुरस्कारों को लेकर कोई घोषणा नहीं की. मौजूदा समय की भाजपा सरकार में खेल विभाग की जिम्मेदारी ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दी गई है, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी खिलाड़ियों को अवार्ड कब दिए जाएंगे यह तय नहीं हो पाया है.

पढ़ें: सुनो सरकारः कैसे मिलेगा प्रोत्साहन...3 साल से खेल पुरस्कार के इंतजार में खिलाड़ी और कोच - महाराणा प्रताप अवार्ड

जल्द देंगे पुरस्कार: मामले को लेकर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सम्मान में कोताही बरती. उनका कहना है कि खिलाड़ियों को जल्दी प्रोत्साहन लगातार मिलता रहेगा. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने एक बड़ा बैकलॉग तैयार कर दिया, लेकिन खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द यह बैकलॉग तैयार किया जाए और खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाए ताकि उनका मनोबल बढ़ सके.

पढ़ें: राजस्थान में फिर शुरू होगा राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान, खेल परिषद को विभाग बनाने को लेकर अगले बजट में की जाएगी घोषणा-सीएम

कई बार मांगे आवेदन: खेल परिषद ने समय-समय पर आवेदन तो लिए, लेकिन अवार्डस नहीं दिए. साल 2018-19 की बात की जाए तो 27 प्रशिक्षकों यानी कोचों ने गुरु वशिष्ठ अवार्ड के लिए आवेदन किया था. वहीं, 66 खिलाड़ियों ने प्रताप अवार्ड की दावेदारी पेश की थी. साल 2019-20 में गुरु वशिष्ठ अवार्ड के लिए 39 और प्रताप अवार्ड के लिए 113 कुल आवेदन किए गए थे. जबकि 2020-21 में गुरु वशिष्ठ अवार्ड के लिए करीब 50 आवेदन हुए. वहीं राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी का कहना है कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उनके सम्मान में दिए जाने वाले इस पुरस्कार को जल्द से जल्द दिया जाए, जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.

पढ़ें: 4 साल से खिलाड़ियों और कोच को अवार्ड का इंतजार, खेल विभाग ने एक बार फिर मांगे आवेदन - sportsmen waiting for their award

अब तक 170 खिलाड़ी सम्मानित: महाराणा प्रताप पुरस्कार की शुरुआत साल 1982-83 में की गई थी. अब तक कुल 170 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. खेल परिषद ने इन पुरस्कारों के लिए एक वित्तीय वर्ष में 5 गुरु वशिष्ठ पुरस्कार और 5 महाराणा प्रताप पुरस्कार दिए जाने की प्लानिंग की गई थी. राज्य में महाराणा प्रताप पुरस्कार और गुरु वशिष्ठ पुरस्कार विजेताओं को सरकार द्वारा 5-5 लाख रुपए पुरस्कार राशि से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी.

जयपुर: राजस्थान में खेल और खिलाड़ियों को लेकर कई बार सरकारें बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन लगता है कि राज्य के सर्वोच्च खेल पुरस्कार महाराणा प्रताप पुरस्कार और प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले गुरू वशिष्ठ अवार्ड को सरकारों ने भुला दिया है. पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान भी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अवार्ड नहीं दिए जा सके. इस बार बीजेपी सत्ता में है, लेकिन अभी तक इन पुरस्कारों को लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है. इस तरह पुरस्कारों का इंतजार लगभग 7 साल से अधिक का हो गया है.

महाराणा प्रताप और गुरू वशिष्ठ अवार्ड पर क्या बोले खेल मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

खिलाड़ियों ने संभाली जिम्मेदारी: पिछली बार कांग्रेस सरकार में खेल विभाग की जिम्मेदारी अशोक चांदना के पास थी. वे खुद क्रिकेट और पोलो के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बाद भी पुरस्कार को लेकर कोई तारीख तय नहीं कर पाए. हालांकि कुछ समय बाद ही अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कृष्णा पूनिया को खेल परिषद का अध्यक्ष बनाया गया, जो खुद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी हैं. ओलंपिक में भी भाग ले चुकी हैं. उन्होंने भी पुरस्कारों को लेकर कोई घोषणा नहीं की. मौजूदा समय की भाजपा सरकार में खेल विभाग की जिम्मेदारी ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दी गई है, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी खिलाड़ियों को अवार्ड कब दिए जाएंगे यह तय नहीं हो पाया है.

पढ़ें: सुनो सरकारः कैसे मिलेगा प्रोत्साहन...3 साल से खेल पुरस्कार के इंतजार में खिलाड़ी और कोच - महाराणा प्रताप अवार्ड

जल्द देंगे पुरस्कार: मामले को लेकर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सम्मान में कोताही बरती. उनका कहना है कि खिलाड़ियों को जल्दी प्रोत्साहन लगातार मिलता रहेगा. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने एक बड़ा बैकलॉग तैयार कर दिया, लेकिन खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द यह बैकलॉग तैयार किया जाए और खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाए ताकि उनका मनोबल बढ़ सके.

पढ़ें: राजस्थान में फिर शुरू होगा राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान, खेल परिषद को विभाग बनाने को लेकर अगले बजट में की जाएगी घोषणा-सीएम

कई बार मांगे आवेदन: खेल परिषद ने समय-समय पर आवेदन तो लिए, लेकिन अवार्डस नहीं दिए. साल 2018-19 की बात की जाए तो 27 प्रशिक्षकों यानी कोचों ने गुरु वशिष्ठ अवार्ड के लिए आवेदन किया था. वहीं, 66 खिलाड़ियों ने प्रताप अवार्ड की दावेदारी पेश की थी. साल 2019-20 में गुरु वशिष्ठ अवार्ड के लिए 39 और प्रताप अवार्ड के लिए 113 कुल आवेदन किए गए थे. जबकि 2020-21 में गुरु वशिष्ठ अवार्ड के लिए करीब 50 आवेदन हुए. वहीं राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी का कहना है कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उनके सम्मान में दिए जाने वाले इस पुरस्कार को जल्द से जल्द दिया जाए, जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.

पढ़ें: 4 साल से खिलाड़ियों और कोच को अवार्ड का इंतजार, खेल विभाग ने एक बार फिर मांगे आवेदन - sportsmen waiting for their award

अब तक 170 खिलाड़ी सम्मानित: महाराणा प्रताप पुरस्कार की शुरुआत साल 1982-83 में की गई थी. अब तक कुल 170 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. खेल परिषद ने इन पुरस्कारों के लिए एक वित्तीय वर्ष में 5 गुरु वशिष्ठ पुरस्कार और 5 महाराणा प्रताप पुरस्कार दिए जाने की प्लानिंग की गई थी. राज्य में महाराणा प्रताप पुरस्कार और गुरु वशिष्ठ पुरस्कार विजेताओं को सरकार द्वारा 5-5 लाख रुपए पुरस्कार राशि से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.