नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी का वीडियो गुरुवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जयपुर के ढेहर के बालाजी के पास का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में एक हेड कांस्टेबल दिखाई दे रहा है (Video of drunken policeman going viral) जो शराब के नशे में इतना धुत है कि वो न तो चल पा रहा है और न ही कुछ बोल पा रहा है. शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी की वर्दी पर नेम प्लेट भी नहीं है. वीडियो में वो एक कारखाने में गिरता-पड़ता और लड़खड़ाता नजर आ रहा है. आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कुछ लोग वहां पर आकर पुलिसकर्मी की फोटो व वीडियो बनाने लगते हैं तो वह फर्श पर लेट कर हाथ जोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी खुद को राजधानी के माणक चौक थाने में तैनात होना बता रहा था. हालांकि अभी तक इस चीज की पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं यह वायरल वीडियो जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के पास भी पहुंचा है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं. उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.