पिस्तौल के बल पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने पीएनबी में की लूट, वीडियो वायरल - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
टोंक जिले के देवली में तीन हथियार बंद लूटेरों ने पिस्तौल के बल पर बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार तीन डकैत काले कपड़ों में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और बैंक में लूट की वारदात की. लूटरों ने बैंक में गोली भी चलाई. इस दौरान भागते हुए एक लूटेरे की पिस्तौल मौके पर ही छूट गई. बैंक के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जाते वक्त लूटेरे बैंक में मौजूद ग्राहकों से भी मोबाइल और पैसे छीन लिए और भाग निकले. जानकारी पर दूनी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. बताया जा रहा है कि 4.30 लाख की लूट हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. SP मनीष त्रिपाठी ने बताया कि लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगा दी है. लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक कस्टमर ने लुटेरे को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने देसी कट्टा तानकर उसको नीचे गिरा दिया. लूटपाट के बाद बदमाश पावर बाइक से फरार हो गए. बदमाशों ने जाते समय एक देसी कट्टा बैंक में ही छोड़ दिया. बैंक मैनेजर ने बताया की लॉकर में करीब 12 लाख रुपए थे, वे बच गए. इस दौरान बैंककर्मी डरकर नीचे छुप गए.
Last Updated : Sep 22, 2022, 10:35 AM IST