राजस्थानी लोक नृत्यों ने बंधा बूंदी उत्सव में समां - राजस्थानी लोक नृत्य
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5090588-thumbnail-3x2-video.jpg)
ऐतिहासिक बूंदी उत्सव में विरासतों की छटा बिखेरते हुए उत्सव के दूसरे दिन '84 खंभों की छतरी' पर राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसमें प्रदेशभर से आए कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी. राजस्थानी अदाकारा उषा शर्मा ने 'मांड गायन' दी तो वहीं करवर के कलाकारों ने 'कच्ची घोड़ी नृत्य' की प्रस्तुति दी. साथ ही लीला देवी ने 'तेरहताल' नृत्य कर लोगों का मन मोहा. जिसके बाद हरि बाबा की 'मटका भवई नृत्य' ने पर्यटकों का दिल जीत लिया.