मोहर्रम पर मुस्लिम समाज की ओर से निकाला ताजियों का जुलूस
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर में मोहर्रम के तहत योमे आशूरा के मौके पर मंगलवार को डूंगरपुर में मुस्लिम समुदाय की ओर से परंपरागत ताजियों का जुलूस निकाला गया. ढोल नगाड़ों की थाप पर बच्चों और युवाओं के या हुसैन या हसन के गगनभेदी नारों से शहर गूंज उठा. जुलूस के दौरान मुस्लिम युवाओं ने जमकर अखाड़ा प्रदर्शन किया. मदीना मस्जिद से जुलुस निकला जो पुरानी जेल, माणक चौक, सर्राफा बाजार, कानेरा पोल पहुंचा यहां कंधारवाड़ी, फराशवाड़ा और लालपुरा का जुलूस भी शामिल हो गया. ताजिए रवाना होकर सर्राफा बाजार, माणक चौक वखारिया चौक से जूना महल के पास बाबरिया बडले के नीचे जमा हुए. इसके बाद हाजीपुरा, फौज का बडला, माणक चौक, सोनिया चौक, पुराना अस्पताल होते हुए शाम को गेपसागर की पाल पर पहुंचे, यहां ताजियों को ठंडा किया गया. इससे पहले जगह-जगह लोगों ने फूल माला चढ़ाई और या हुसैन या हसन या अली के नारों के साथ युवाओं ने जमकर अखाड़ा प्रदर्शन किया. महिलाए बच्चों को लेकर ताजियों के नीचे से निकलकर मन्नतें छोड़ी. इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की भावना साफ तौर पर झलकी. हिंदू समाज के लोगों ने ताजियों की पूजा की और मन्नतें मानी. हिंदू महिलाओं ने मोहर्रम पर फूलमाला चढ़ाई और मोहर्रम के प्रति आस्था जताई.