माउंट आबू का मौसम रहा सुहाना, वादियों का लुत्फ उठाते नजर आए सैलानी - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16014820-thumbnail-3x2-mou.jpg)
सिरोही प्रदेश के एकमात्र स्टेशन माउंट आबू (Sirohi Mount Abu) का मौसम सुहावना बना हुआ है. माउंट आबू रोड मार्ग पर कई जगह झरने बह रहे हैं जिस पर पर्यटक मौज मस्ती करने के लिए रूक रहे हैं. उधर नक्की लेक भी ओवरफ्लो चल रही है और लोअर कोदरा बांध में भी पानी की आवक बढ़ती जा रही है. माउंट आबू में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. प्रशासन ने पर्यटकों को झरने में न जाने की अपील की है. साथ ही बहते पानी से दूर रहने की चेतावनी जारी कर रखी है. माउंट आबू में बड़ी संख्या में पर्यटक रुख कर रहे हैं.