पाढ़ाय माता मंदिरः केर के झाड़ से प्रकट हुई देवी, नमक के झील की कहानी चमत्कार से कम नहीं - Special
🎬 Watch Now: Feature Video
नवरात्र के पावन मौके पर आज हम आपको ले चलते हैं नागौर जिले के बालिया गांव. जहां कई किलोमीटर इलाके में फैली नमक की झील के किनारे पाढ़ाय माता का ऐतिहासिक मंदिर है. मान्यता है कि इस मंदिर के गर्भगृह में विराजमान देवी की प्रतिमा पास ही लगे केर के झाड़ से माता प्रकट हुई थी.