Fire in Alwar: नीमराणा प्लाई वुड कंपनी में लगी भीषण आग, देखिए Video...
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर के नीमराणा के रीको औद्योगिक क्षेत्र में बनी हीना प्लाई वुड कम्पनी (Neemrana Ply Wood Company) में बीती रात को अज्ञात कारणों के आग (Fire in Alwar) लग जाने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कंपनी में लकड़ी के प्लाई बोर्ड बनाने काम होता था. आग की सूचना पर नीमराना बहरोड़ की दमकलें मौके पर पहुंची और पर काबू पाने में जुट गई. आग से कम्पनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.