लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने एलिजाबेथ के निधन पर जताया शोक - लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16332883-thumbnail-3x2-kkk.jpg)
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को बेलमोर में निधन हो गया. ब्रिटेन की महारानी के निधन पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के ट्रस्टी और राज्यपाल के सलाहकार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भी शोक व्यक्त किया है. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि एलिजाबेथ 30 जनवरी 1961 को उदयपुर आई थीं. महारानी बनने के बाद पहली बार हिंदुस्तान भ्रमण पर आई थीं. उन्होंने बताया कि रानी बनने के बाद उदयपुर आने पर उनके दादा भगवत सिंह ने सिटी पैलेस मेवाड़ी परंपरा अनुसार उनका स्वागत किया था. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि एलिजाबेथ के निधन के जो समाचार मिले हैं वह बेहद ही दुखद है. यह ब्रिटेन के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए बेहद दुखद बात है.