बारिश की कामना को लेकर हनुमान जी को रोट चढ़ाया, व्यापारियों ने बंद रखा बाजार - rain
🎬 Watch Now: Feature Video
जालोर जिले के जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर व्यापार संघ द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर क्षेत्र में बारिश को लेकर हनुमान जी को चूरमे के प्रसाद का भोग लगाकर उझानी की गई. महिलाओं ने बारिश के लिए मंगल गीत गाए. मानसून की बेरुखी से किसानों से लेकर हर वर्ग में इसको लेकर चिंतित है. कम बारिश के कारण फसलें सूखने लगी हैं. बारिश की कामना को लेकर पिछले कई सालों से चली आ रही परंपरा उजावणी का आयोजन किया गया. ग्रामीणों की मान्यता है कि ऐसा करने से क्षेत्र में जल्द ही अच्छी बारिश होती है. इसको लेकर जसवंतपुरा कस्बे के रेवदर रोड पर स्थित मोरिवा हनुमानजी मंदिर में मंगलवार को उजावणी का आयोजन किया गया.