मंडी में बिकने आया बकरा मालिक से लिपटकर रोया, वीडियो देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम - बकरीद पर बकरा बिका
🎬 Watch Now: Feature Video
बेजुबान जानवरों में भी प्यार और भावनाएं होती हैं. भले ही वे बोल न पाएं, लेकिन अपने मालिक के प्रति उनका प्रेम बेहद होता है. मालिक से बिछड़ने पर उनकी भी आंखे नम हो जाती है. एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जिसमें मंडी में बेचने लाया गया बकरा बिछड़ने के गम में अपने मालिक के गले लगकर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बकरा अपने मालिक से जुदा होने का गम सहन नहीं कर पाता और इंसानों की तरह रोने लगता है. इस वीडियो में बकरे के दर्द को देख आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी.