पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया बाढ़ ग्रसित इलाकों का हवाई सर्वे
🎬 Watch Now: Feature Video
सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी कोटा संभाग के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. उन्होंने बारां और झालावाड़ के एरिया में हेलीकॉप्टर से सर्वे किया है. राजे ने कहा कि दो दिन से चल रही भारी बारिश के कारण राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. चंबल नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर आ गया है. राज्य सरकार को जल्द अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर राहत व बचाव कार्य तेज करना चाहिए. झालावाड़ जिले के अकलेरा क्षेत्र में जो 14 लोग जलभराव वाले क्षेत्रों में फंसे हुए थे, उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. वसुंधरा राजे ने लोगों के साथ खड़े रहने की बात कहते हुए लोगों से अपील की है कि इस बाढ़ की विषम परिस्थिति में घबराए नहीं. बाढ़ के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. करीब आधा दर्जन स्थानों पर लोगों के रुकने की व्यवस्था और खाने-पीने का इंतजाम किए हैं. साथ ही प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं झालावाड़ में बीते दो दिनों हुई भारी बारिश के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वहां का भी हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया और जिले में बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लिया. इस दौरान वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह भी साथ रहे. बाद में वसुंधरा ने डाक बंगले में अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में वसुंधरा ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में आपदा है और सरकार लापता है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेशवासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.
Last Updated : Aug 24, 2022, 10:06 PM IST