Video: माउंट आबू मार्ग पर जंगल में लगी आग - ETV bharat rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही. माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर शनिवार सुबह सड़क किनारे जंगल में आग लग गई. आग देखते (Forest Fire in Sirohi) ही देखते सड़क किनारे करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया. गर्मी के मौसम में अक्सर ही माउंट आबू में अरावली की पहाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं. शनिवार सुबह छिपावेरी के ऊपर सड़क किनारे पेड़ पौधों में आग देखते ही देखते आग बड़े क्षेत्र में फैल गई. आग लगने की सूचना नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने वन विभाग और एसडीएम कों दी, जिसपर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. हवा के कारण आग लगातार फैलती जा रही है. आग से वन सम्पदा का काफी नुकसान हो रहा है.