'लोकरंग समारोह' में दिखी सांस्कृतिक विविधता की झलक - लोकरंग समारोह में लोक संस्कृतियों
🎬 Watch Now: Feature Video
'लोकरंग समारोह' में लोक संस्कृतियों का शानदार रंग जमा. जयपुर के जवाहर कला केंद्र में रविवार देर रात तक चले लोकरंग में लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया. हंगरी के लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों को देखकर कला प्रेमियों के चेहरे खिल उठे. इसमें परंपरागत वेशभूषा से सुसज्जित ‘म्यूजिकास‘ ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति में विविधता, लय-ताल और ऊर्जा का अद्भुत संगम ने सभी का मन मोह लिया. वायलिन, वायोला, बांसुरी, मेंडोलिन और ट्रंप पैड के सम्मोहित कर देने वाले संगीत से परिपूर्ण इस प्रस्तुति में युवक-युवती ने जब मंच पर युगल नृत्य किया तो दर्शक झूम उठे.