श्वान के साथ क्रूरता : पहले सड़क पर घसीटा फिर उठाकर फेंका, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - पहले सड़क पर घसीटा फिर उठा कर फेंका
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर के गांधी नगर थाना इलाके में सोमवार शाम एक व्यक्ति ने एक श्वान को पहले सड़क पर घसीटा और फिर उसे उठाकर दूर फेंक दिया. इस पूरे घटनाक्रम का महज 1 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वह वीडियो सामाजिक कार्यकर्ता व एनिमल एक्टिविस्ट मरियम अबुहैदरी तक पहुंचा. मरियम अपने स्तर पर वायरल वीडियो की पड़ताल करते हुए घटनास्थल पर पहुंचीं और लोगों से उसके बारे में जानकारी जुटाई. लेकिन किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी. इसी दौरान मरियम और उनकी टीम को वीडियो में दिखाई दे रहा श्वान काफी डरा हुआ और गंभीर अवस्था में मिला, जिसे देर रात इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया गया. सामाजिक कार्यकर्ता मरियम अबुहैदरी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जयपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मरियम का कहना है कि जब वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं तो उन्होंने दो बार पुलिस को फोन कर सूचना दी और पुलिस ने दोनों ही बार वीवीआइपी ड्यूटी होने का हवाला देकर मौके पर आने में असमर्थता जाहिर की. मरियम ने जयपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा है कि यदि ऐसे में किसी महिला का रेप हो रहा होता तो क्या तब भी पुलिस नहीं आती. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी व्यक्ति की तलाश करना शुरू किया है.