Car Accident in Jaipur : पड़ोसी ने अचानक बैक गियर में दौड़ाई कार, फिर...देखें वीडियो! - कार चालक ने दो लोगों को मारी टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर के बजाज नगर इलाके में रविवार दोपहर एक चालक ने अपनी कार बैक गियर में दौड़ा दी. इस दुर्घटना में कार चालक ने एक युवती सहित दो जनों को टक्कर मार (Car driver hit two people) दी. इस हादसे में दूदू प्रधान रवि चौधरी बाल बाल बच गए. अब उन्होंने कार चालक पर जानबूझ कर कुचलने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बजाज नगर थानाधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे टोंक फाटक स्थित मानसिंहपुरा के प्लॉट नंबर-93 के पास की है. दूदू से प्रधान रवि चौधरी कार से अपने प्लॉट नंबर-93 मानसिंहपुरा टोंक फाटक गए थे. इसी दौरान बगल वाले मकान में रहने वलो ओमप्रकाश बंसल ने कार पीछे लेते हुए उन्हें कुचलने के लिए कार को तेजी से पीछे लिया. मगर शुक्र रहा कि वह कार को पीछे आती देख हट गए. जिससे घायल होने से बच गए. वहीं एक डिलीवरी बॉय और युवती कार की टककर से घायल हो गए.