बडगाम के ताइक्वांडो खिलाड़ी बिलाल का भारतीय टीम में चयन, युवाओं को दिया नशा छोड़ने का संदेश - बडगाम के ताइक्वांडो खिलाड़ी बिलाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के रहने वाले बिलाल अहमद (bilal ahmad) का चयन बैंकॉक में होने वाली अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है. पटवाव गांव के रहने वाले 22 वर्षीय बिलाल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. बिलाल ने कहा कि 'मैंने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के लिए बहुत कठिन अभ्यास किया. स्वर्ण पदक जीता जिसके बाद मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए चुना गया.' उन्होंने कहा कि 'मेरे परिवार और दोस्तों ने बचपन से ही मुझे बहुत सपोर्ट किया.' बिलाल ने कहा कि कई बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ा और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए बडगाम के इंडोर स्टेडियम में बहुत कठिन अभ्यास किया. बिलाल अहमद ने कहा कि 'मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे नशे का रास्ता छोड़ें और खेलों से जुड़ें.' उन्होंने कहा कि खेल खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट रखने का सबसे अच्छा तरीका है. आशा है कि जो युवा नशा कर रहे हैं वे बिलाल अहमद की अपील सुनेंगे और नशीले पदार्थों का रास्ता छोड़कर और खेल गतिविधियों में शामिल होकर खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाएंगे.