आजादी का अमृत महोत्सव: सीआईएसएफ बैंड ने देशभक्ति धुनों से किया रोमांचित - सीआईएसएफ जवानों का बैंड वादन
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीआईएसएफ आरटीसी परिसर देवली में बैंड वादन समारोह (Band Playing Ceremony at CISF RTC Premises In Deoli Tonk) आयोजित किया गया. इस अवसर पर सीआईएसएफ जवानों व राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल टोंक और कोटा के जवानों ने संयुक्त रूप से बैंड प्रदर्शन किया. सशस्त्र बल के जवानों ने संगीत के सुर-ताल और लय से विभिन्न देशभक्ति गीत प्रदर्शित कर मौजूद लोगों में देशभक्ति का जोश व जज्बा भर दिया. विभिन्न धुनों ( CISF Band Playing) को सुन कर साजिंदों के समपर्ण का एहसास हुआ. दरअसल, सेना में बैंड महज वाद्य यंत्र बजाने वाली मंडली नही होती है न ये मनोरंजन है बल्कि ये जताता है कि सेना में पहला कदम रखने से लेकर शहादत की गौरवमयी बेला तक बैंड जवान के साथ है. सीआईएसएफ के परिसर में आज जवानों ने वंदे मातरम, कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा, हिंदुस्तान मेरी जान, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा जैसे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी.
Last Updated : Apr 24, 2022, 2:17 PM IST