उदयपुर में फिर हो रही है बारिश, पिछोला और मदार के बाद अब फतेहसागर लबालब होने की उम्मीद - पिछोला झील उदयपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर में इंद्रदेव की मेहरबानी बुधवार को भी जारी रही. शहर के आसमान में अलसुबह से ही बादलों ने डेरा डाल दिया और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई. लगातार हो रही बारिश से उदयपुर की झीलों में पानी की आवक जारी है. पिछोला और मदार जहां छलक गए हैं तो वहीं फतेहसागर अब 5 फिट खाली रहा है .ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही बारिश में फतेहसागर भी लबालब हो जाएगा. पिछोला और अन्य जिलों से फतेह सागर में पानी छोड़ने से फतेहसागर भी 8 फीट के जल स्तर पर पहुंच गया है. इसमें अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द फतेहसागर भी लबालब हो जाएगा जिसकी भराव क्षमता 13 फीट है.