Panther Attack : पैंथर के हमले में एक भेड़ की मौत, दहाड़ की दहशत में 30 अन्य ने भी तोड़ा दम
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना क्षेत्र के कनौजिया की ढाणी गांव में सोमवार रात को पैंथर के हमले में एक भेड़ की मौत हो गई. जबकि उसकी दहाड़ से झुंड में शामिल 30 भेडों की भी (Panther attacked sheep in Chittorgarh) मौत हो गई. सूचना पर तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. सभी भेड़ों का पोस्टमार्टम कराकर खेत में गड्ढा खुदवा कर दफनवाया गया. पैंथर की तलाश शुरू कर दी गई है. एक भेड़ की कीमत करीब 10 हजार रुपए बताई जा रही है. ऐसे में सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश खटीक और पंच सदस्य प्रतिनिधी अर्जुन लाल रेबारी ने पीड़ित व्यक्ति को प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है.