खेत में घास काट रही थी महिला, अचानक आ गया 10 फीट लंबा अजगर, फिर... - Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
मवेशियों के लिए खेतों में घास काट रही एक महिला के पास अचानक ही 10 फीट लंबा अजगर आ गया, जिससे महिला घबराकर चिल्लाई तो आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे. वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ा. दरअसल, बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के छापी गांव निवासी रमेश पटेल की पत्नी सीता पटेल खेतों में मवेशियों आके लिए चारा लेने गई थी. घास काटते समय अचानक पीछे से हरकत लगने पर मुड़कर देखा तो 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. अजगर को देखते ही महिला घबरा गई और चिल्लाई तो आसपास के खेतों में काम कर रहे दूसरे लोग पहुंच गए. वहीं महिला का पति रमेश पटेल भी आ गया. वहीं, अजगर को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुट गई.