डूंगरपुर में जैन समाज के पर्युषण महापर्व के 9वें दिन मनाया गया उत्तम आकिंचन दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर में दिगंबर जैन समाज के दस दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के नौवें दिन को उत्तम आकिंचन दिवस के रुप में मनाया गया. पर्युषण महापर्व को लेकर बुधवार सुबह से ही जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया. मंदिरों में भगवान की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए गए. भगवान की केसर पूजा, अष्ट गंध पूजा, अक्षत पूजा, पंचामृत अभिषेक और केसर पूजा की गई. बता दें कि पर्युषण महापर्व को आत्मशुद्धि का पर्व भी माना गया है.