सिरोही : पेट्रोलियम एसोसिएशन जिलाध्यक्ष की कार में लगाई आग.... - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही जिले के आबूरोड शहर में बीती रात एक अज्ञात युवक ने पेट्रोलियम एसोसिएशन जिलाध्यक्ष (Petroleum Union District President) संदीप जायसवाल की कार में आग लगा दी. दमकल का वाहन मौके पर पहुंचा पर तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. शनिवार देर रात करीब 1.20 मिनट पर एक अज्ञात शख्स ने आबूरोड के पारसीचाल स्थित देव कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी सिरोही पेट्रोलियम एसोशिएशन जिलाध्यक्ष संदीप जायसवाल की कार पर बोतल में भरा ज्वालंशील पदार्थ छिड़क पर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. संदीप जायसवाल मौके पर पहुंचे और पुलिस और दमकल को सूचना दी. सूचना मिलते ही गेल की दमकल मौके पर पहुंची पर तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.