Ranthambore National Park: अचानक टूरिस्ट गाड़ियों के बीच में आ गई बाघिन 'सुल्ताना', 10 मिनट तक हुआ दीदार, देखें वीडियो - tiger video jungle
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13896723-thumbnail-3x2-dgd.jpg)
रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन सुल्ताना (tigress Sultana) खासी चर्चा में है. सोमवार को पर्यटकों को सुल्ताना का दीदार हुआ, जिससे पर्यटक खासे रोमांचित हो गए. टूरिस्ट जंगल भ्रमण के लिए वाहनों में सवार होकर जोन नंबर 1 से 5 की ओर जा रहे थे. इस दौरान अचानक बाघिन सुल्ताना (tigress Viral Video) झाड़ियों से निकलकर टूरिस्ट गाड़ियों के बीच से होती हुई सड़क पर आ गई. बाघिन 10 मिनट तक चहलकदमी रही और पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया.