जयपुर की गलियों में Taapsee Pannu,'वो लड़की है कहां' फिल्म की कर रही शूटिंग - Taapsee Pannu in jaipur
🎬 Watch Now: Feature Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जयपुर के चौड़ा रास्ता में घरों की छत पर पतंग उड़ा रही है. दरअसल, तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'वो लड़की है कहां' की शूटिंग जयपुर की चारदीवारी में चल रही है. जिसके कुछ सीन चौड़ा रास्ता में लालजी सांड के रास्ते में शूट किए जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए फिलहाल तापसी पन्नू (Taapsee Pannu in jaipur) जयपुर के विश्व विरासत परकोटे में है. तापसी की फिल्म (Film of Taapsee pannu) की शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग शूटिंग की फोटो मोबाइल फोन से लेने लगे. हालांकि पुलिस और बाउंसर्स ने भीड़ पर काबू किया और उनसे फोन से शूटिंग की फोटो वीडियो (Film Video) डिलीट करवाई.