आनासागर झील में म्यूजिकल फाउंटेन का सफल ट्रायल, जल्द पर्यटकों के लिए भी होगा शुरू - musical fountain show
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12490916-thumbnail-3x2-ajmer.jpg)
अजमेर शहर के बीचो-बीच आनासागर झील सदियों से अपनी सुंदरता से लोगों को आकर्षित करती आ रही है. ऐतिहासिक आनासागर झील के किनारे लहरों के संगम के बीच म्यूजिकल फाउंटेन शो का सफल ट्रायल हो चुका है. वैशाली नगर रोड स्थित पुरानी चौपाटी पर झील के किनारे सुहानी शाम और म्यूजिकल फाउंटेन शो के बीच बैठे लोग अपने सारे तनाव भूल जाएंगे. पूरी तरह सफल होने के बाद अब जल्द ही अजमेर आने वाले पर्यटकों को यह आकर्षक नजारा दिखाई देगा.