ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने किए बालाजी के दर्शन - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल आज चूरू के सालासर (Odisha Governor visited salasar Balaji temple) दौरे पर रहे. राज्यपाल ने सालासर के श्री बालाजी मंदिर में पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. मंदिर के अंदर उनका बालाजी की प्रतिमा और शॉल भेंट कर स्वागत किया गया. इसके बाद वे सालासर में स्थित श्री बालाजी गौशाला संस्थान पहुंचे जहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया. इस दौरान उन्होंने गौसेवा के लिए एक पिकअप भी भेंट की.