केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर से मिली सांसद दीया कुमारी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - राजसमंद सांसद दीया कुमारी
🎬 Watch Now: Feature Video
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को दिल्ली के शास्त्री भवन में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की 16वीं बैठक में भाग लिया. जिसमें भारत में बाघों की संख्या में लगातार हो रही वर्दी पर बोलते हुए सांसद दिया कुमारी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय पशु की सुरक्षा के लिए अभी और भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है. बैठक में राजीव प्रताप रूडी भी उपस्थित रहे. वहीं, संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि कार्यक्रम के बाद सांसद दीया कुमारी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अलग से मुलाकात करते हुए कहा कि राजसमंद के मार्बल व्यवसायी कठिन हालात से गुजर रहे हैं.