कलश यात्रा में माता के जयकारों से गूंजा हिंडौन सिटी - हिंडौन सिटी करौली खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4592071-thumbnail-3x2-hindaun.jpg)
हिंडौन सिटी (करौली). शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्रि रविवार से शुरू हो गया है. इस साल नवरात्रि पूरे नौ दिनों की रहेगी, जो कि शक्ति की उपासना के लिए शुभ मानी जाती है. शहर में नवरात्रा स्थापना दिवस के पावन पर्व पर विभन्न पांडालों में देवी माँ की प्रतिमा स्थापित की गई. टीका कुंड समिति के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों से होकर गुजरती कलश यात्रा में हज़ारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया. देवी माँ की शोभायात्रा के दौरान लगे माता के जयकारों से शहर पूरी तरह धर्ममय हो गया.