मारवाड़ जंक्शन में गणपति विसर्जन, उमड़ा जन सैलाब - ganapati immersion at marwar
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली के मारवाड़ जंक्शन में मंगलवार सुबह से ही गणपति विसर्जन में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई. नाचते-गाते धिरकते युवाओं ने गणपति बाबा मोरिया के जयकारों के साथ अपने भगवान गणेश की प्रतिमाओं को तालाब में विसर्जित किया गया. क्षेत्र के सबसे बड़े तालाब कुण्डल सरोवर में आज सैकड़ों मूर्तियां विसर्जित की गई. वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से तैनात रहा. नगर के चारों ओर परिक्रमा लगाकर विशाल मूर्तियों को आज पवित्र कुंडल सरोवर में विसर्जित किया गया. पवार मित्र मंडल की विशाल मूर्ति इस क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रही.