जयपुर में रोबोट परोस रहा खाना, देखिए तो सही... - जयपुर में रोबोटिक थीम रेस्टोरेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश की राजधानी जयपुर वर्ल्ड क्लास सिटी बनती जा रही है. आधुनिकता के इस दौर में राजधानी में नए तकनीकी का जबरदस्त इस्तेमाल हो रहा है. इसकी एक बानगी गुलाबी नगरी के टोंक रोड पर खुले रोबोट रेस्टोरेंट में देखने को मिलती है. वहीं, प्रधानमंत्री की पहल के बाद पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित रोबोटिक थीम रेस्टोरेंट खुला है. यह रेस्टोरेंट किसी अजूबे से कम नहीं. जहां ग्राहकों का वेलकम करने से लेकर खाने का ऑर्डर लेने, खाना परोसने और बिल लेने तक का काम रोबोट ही कर रहे हैं, वहीं, खास बात ये सभी रोबोट जयपुर में तैयार किये गए हैं.