New Year Resolution: ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने दी नए साल की शुभकामनाएं, जल और बिजली सरंक्षण होगा जोर - ऊर्जा मंत्री ने दी नए साल की शुभकामनाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
बीकानेर में प्रदेश के ऊर्जा जलदाय और कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत के दर्शकों को नए साल के आगमन पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान मंत्री कल्ला ने जल संरक्षण और बिजली के सदुपयोग की बात कही. उन्होंने कहा कि बिजली का जरूरत के मुताबिक उपयोग करना चाहिए. ताकि किसानों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके और पानी के बचाने को लेकर भी संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि बूंद-बूंद पानी के संरक्षण से ही पानी के महत्व का पता चलता है. साथ ही उन्होंने जल ही जीवन है का संदेश देते हुए कहा कि पानी हमारे लिए कितना जरूरी है और सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता उसके संरक्षण से ही संभव है. साल 2021 में बीकानेर में पानी और बिजली के क्षेत्र में काम होने के साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भी बिजली और पानी के क्षेत्र में कई काम होंगे और बिजली के क्षेत्र में राजस्थान स्वावलंबी बन जाएगा.