फागी में कानोलाव बांध टूटा, कालोनियों और खेतों में भरा पानी, सैंकड़ों लोग फंसे - फागी स्थित कानोलाव बांध टूटा
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर। भारी बारिश के चलते जयपुर के फागी में कानोलाव बांध टूट गया है जिससे आसपास की कालोनियों और खेतों में पानी भर गया है. बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. दरअसल, लगातार बारिश की वजह से बांध में पानी की आवक बनी हुई थी. इसी वजह से एक जगह से बांध टूट गया. यह कटाव लगभग 30 फीट का बताया जा रहा है. इस कट से लगातार पानी बहता हुआ आसपास की कॉलोनियों में भी पहुंच रहा है. स्थिति की गंभीरतो को देखते हुए जयपुर से 13 सदस्यों की सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंच गई है. टीम ने कटाव को रोकने का काम शुरू कर दिया है.