अजमेर के PWD में कार्यरत जेईएन इति कुमावत की अनोखी मिसाल, घोड़ी पर बैठ निकाली बिंदौरी - अजमेर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11433140-thumbnail-3x2-der.jpg)
अजमेर के पीडब्ल्यूडी में कार्यरत जेईएन इति कुमावत ने अलग मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को सशक्त करने हेतु लगातार प्रयासरत है. इति की 21 अप्रैल को शादी होगी, ऐसे में उन्होंने घोड़े पर बैठकर बिंदौरी निकाली. इति की बिंदौरी जिधर से भी गुजरी सभी के मुंह से वाह निकला.