VIDEO: 70 साल की उम्र में 'बचना ए हसीनों' गाने पर जब ठुमके लगाए Dancing Doctor - jodhpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सूर्यनगरी के एक और डांसर चर्चा में हैं, वो है 70 साल के डॉक्टर. जो एक युवा की तरह स्टेज पर उछलते कूदते नजर आते हैं. इनका डांस करते का वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ. जो अब चर्चा में बना हुआ है, इनका नाम है डॉ. राज धारीवाल. खास बात यह भी है कि इनके दो बार बायपास हुआ है. लेकिन डॉ. धारीवाल हैं पूरे फिट. बच्चों के डॉक्टर धारीवाल ने गत दिनों अपने किसी पारिवारिक सदस्य की शादी के संगीत समारोह में बचना-ए-हसीनों गाने पर ठुमके लगाए तो हर कोई उन्हें देख हैरान था. ऋषि कपूर की हिट मूवी हम किसी से कम नहीं के सुपर हिट सांग बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया पर डांस करते हुए धारीवाल ने कॉस्ट्यूम भी ऋषि कपूर स्टाइल के काम में लिए. स्लीव लैस टीशर्ट पहनकर स्टेज पर चढ़े तो किसी ने नहीं सोचा था कि वह डांस करने जा रहे हैं. डांस भी ऐसा जो चर्चा का विषय बनने वाला है. डॉक्टर साहब नाचे तो वहां मौजूद लोग भी उनके साथ झूमने लगे और तालियां बजने लगीं. धारीवाल की बॉयपास सर्जरी हो चुकी है, वो डायबिटीज के मरीज हैं, लेकिन नियमित योगा से उन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल बना कर रखा है.