जयपुरः कच्चे छप्पर में आग लगने से 4 मवेशी जिंदा जले - कच्चे छप्पर में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7352105-thumbnail-3x2-jp2.jpg)
जयपुर जिले के रेनवाल थाना अंतर्गत पचकोड़िया गांव के मालियों की ढाणी में मंगलवार को अज्ञात कारणों से एक छप्पर में आग लग गई. आग लगने के कारण चार मवेशी जिंदा जलकर मर गए और वहां रखे घरेलू सामान भी जलकर राख हो गए. दरअसल, मगंलवार को अज्ञात कारणों से नानूराम सैनी के घर में बने कच्चे छप्पर अचानक आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप ले लिया और घर के बाड़े में बंधी चार भैंसें भी आग की चपेट में आकर मर गई.