कैबिनेट मंत्री के गले में कोबरा डालने की कोशिश, अटकी सांस, देखें वीडियो - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18383813-thumbnail-16x9-saleh.jpg)
पोकरण (जैसलमेर). कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में कोबरा डालने की कोशिश करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. घटना शनिवार रात निजी विद्यालय में वार्षिकोत्सव के दौरान की बताई जा रही है. डांस प्रोग्राम और नाटक के दौरान एक सपेरे ने दो कोबरा लाकर मंत्री के गले में डालने की कोशिश की. ये सब देख सुरक्षा कर्मियों ने सपेरे को मंत्री से दूर किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. निजी विद्यालय के इस तरह की हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है. हालांकि बाद में अपनी गलती का अहसास होने पर सपेरे ने सार्वजनिक मंच से मंत्री से माफी भी मांगी, जिसके बाद मंत्री सालेह मोहम्मद ने उसे माफ भी कर दिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सालेह मोहम्मद और पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा पहुंचे थे.