Clash in PBM Hospital : ट्रॉमा सेंटर बना युद्ध का मैदान, महिलाओं ने भी जमकर चलाए लात-घूंसे - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
बीकानेर का पीबीएम अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर शनिवार को लड़ाई का मैदान बन गया. घायल मरीज के इलाज के लिए आए परिजन आपस में ही भिड़ गए. ट्रॉमा सेंटर में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. महिलाओं ने भी खूब लात-घूंसे चलाए. जानकारी के अनुसार शनिवार को घायल मरीज को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे और इलाज को लेकर आपत्ति जताते हुए हंगामा करने लगे. ऐसे में दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझ गए. दोनों के बीच पहले जमकर कहासुनी हुई. इसके बाद मारपीट पर उतारू हो गए. मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत करवाया. सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दो महिलाओं को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर की रहने वाली हैं.