Rajasthan : पहले कचरा फैलाया, फिर लगाई झाड़ू, वसुंधरा राजे का VIRAL VIDEO - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर में हैं. यहां वसुंधरा राजे ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान का आगाज किया, लेकिन इस दौरान कुछ और ही नजारा देखने को मिला. रंगनिवास चौकी के बाहर शीतला माता मंदिर के सामने वसुंधरा राजे को सफाई अभियान के आगाज के लिए बुलाया गया था, लेकिन उससे पहले मौके पर मौजूद स्थानीय भाजपा नेता और कुछ कर्मचारियों ने सड़क पर कचरा फैला दिया. वसुंधरा राजे के आने के बाद उनके साथ भाजपा नेताओं ने झाड़ू से उसी कचरे को साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि पास ही में स्थित समोर बाग से कर्मचारी कचरा इकट्ठा करके लाए और उसे सड़क पर फैला दिया. बाद में जब वसुंधरा राजे आईं तो उनके साथ झाड़ू लगाने वाले भाजपा नेताओं की होड़ लग गई, जिसमें विधायक धर्म नारायण जोशी सहित कई स्थानीय नेता शामिल थे. सोशल मीडिया पर यह दोनों वीडियो वायरल हो रहे हैं.