RTH का अनोखा विरोध, सड़कों पर फल, कुल्फी बेचते नजर आए चिकित्सक
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान में चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने की मांग करते हुए अनोखा विरोध किया. चिकित्सकों ने सड़कों पर नारेबाजी करते हुए ठेला रैली निकाली. इस दौरान चिकित्सक सब्जी, गन्ने का जूस, फल, नमकीन बेचते नजर आए. डॉक्टर्स ने अपने आंदोलन का तरीका बदल लिया है. 31 मार्च को जयपुर से सीकर तक करीब 200 डॉक्टर्स 50 गाड़ियों में मशाल जुलूस के साथ ही जागरूकता यात्रा निकालेंगे. इस दौरान डॉक्टर्स रास्ते भर में आने वाले गांव, ढाणियों तक लोगों को राइट टू हेल्थ बिल के नुकसान के बारे में बताएंगे. सीकर से डॉक्टर्स आंदोलन की मशाल जुलूस झुंझुनू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर और अन्य जिलों में जाएगी. इस आंदोलन को लेकर डॉक्टर्स ने करीब 10 दिन का रोडमैप भी तैयार किया है.