Udaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : उदयपुर के वल्लभनगर में उदयलाल ने खिलाया कमल, जीत के बाद कही ये बड़ी बात
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 4:49 PM IST
उदयपुर. मेवाड़ की सबसे हॉट सीटों में से एक वल्लभनगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने 15 साल बाद जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस के किले को ध्वस्त करने के बाद ईटीवी भारत से रूबरू हुए भाजपा प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने कहा, ''पिछले लंबे समय से वल्लभनगर क्षेत्र में विकास का काम नहीं हो पा रहा था. यहां के लोग कांग्रेस से नाराज थे. ऐसे में उन्हें भाजपा में आशा की किरण नजर आई और सभी ने मिलकर क्षेत्र में कमल खिलाने का काम किया. ऐसे में अब मेरा दायित्व है कि जो भी यहां लंबित कार्य शेष बचे हैं या जो कार्य नहीं हो पाए हैं, उसे अविलंब पूरा कराऊं. इसके लिए मैं वचनबद्ध हूं.'' गौर हो कि एक दिन पहले ही डांगी आरएलपी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और वो वल्लभनगर सीट से अच्छे वोट मार्जिन से चुनाव जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस की प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत को हराया है. इस बार वल्लभनगर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन आखिरकार डांगी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.