कोटपूतली में हाइवे पर बने रहे फ्लाईओवर से बिगड़ी यातायात व्यवस्था, 5 घंटे जाम में फंसे लोग - कोटपूतली में बानसूर मोड़ पर फ्लाईओवर बनाने का काम
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कोटपूतली में बानसूर मोड़ पर फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है. इसके चलते जाम की समस्या बनी रहती है. शनिवार को यहां करीब 5 घंटे तक जाम लगा रहा. इस दौरान सैंकड़ों लोग और वाहन फंसे रहे. जाम के दौरान महिलाओं और बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम फंसे लोगों का कहना है कि प्रशासन को यहां वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी. जिससे जाम के हालात नहीं बनें. पुलिस को भी यातायात संचालन का जिम्मा लेना चाहिए. उनका आरोप है कि यहां ना तो प्रशासन नजर आता है और ना ही यातायात पुलिस का इंतजाम.