चूरू में लाखों रुपये से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर - ATM उखाड़ ले गए चोर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 31, 2023, 12:45 PM IST
चूरू के तारानगर के गांव साहवा में चोर पीएनबी बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले गए. घटना एटीएम के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. CCTV कैमरे की फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोर कैंपर गाड़ी में सवार होकर आते हैं और एटीएम के बाहर कैंपर को खड़ा करते हैं. अंदर घुसकर एटीएम को उखाड़कर गाड़ी में डालते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं. एटीएम में साढ़े 9 लाख की नकदी बताई जा रही है. इधर साहवा थाना अधिकारी रामकरण सिद्ध ने दावा किया कि चोरों का पीछा किया गया था, लेकिन वे कोहरे कि वजह से भागने में सफल हो गए. चोरों की ओर से एटीएम उखाड़ना बताता है कि क्षेत्र की पुलिस कितनी एक्टिव है. इलाके में चोरी की वारदात भी बढ़ी है. पीएनबी बैंक के मैनेजर की ओर से साहवा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया.