ग्रामीण परिवेश की महिलाओं ने दुकान में किया हाथ साफ, घटना का वीडियो वायरल - महिलाओं ने दुकान में किया हाथ साफ
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर में भीतरी शहर के बाजार में कपड़ों की दुकानों पर आए दिन ग्रामीण परिवेश में आने कई महिलाएं कपड़ों पर आसानी से हाथ साफ कर देती हैं. चार महिलाएं एक साथ आकर दुकानदार को बातों में लगाकर अपने अंतःवस्त्र में छुपाकर निकल जाती हैं. अब इन महिलाओं ने शहर में बूटिक शो रूम में हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. हाई कोर्ट कॉलोनी स्थिति एक ऐसे ही शो रूम में दो दिन पहले चार महिलाओं ने अंदर घुस कर 20 हजार के डिजाइनर कपड़े चुरा लिए. इस शो रूम का संचालन करने वाली युवतियों को आभास हो गया कि कोई गड़बड़ है तो उन्हें बाहर निकलने कहा. जिस पर महिलाएं भड़क गईं. उनके कपड़े चेक करने की कोशिश की तो अभद्रता पर उतर आईं. शो रूम की मालिक ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज का वीडियो डाला जो तेजी से वायरल हो राह है. 29 जुलाई की इस घटना को लेकर सोमवार को संचालक ने रातानाडा पुलिस को वीडियो और रिपोर्ट दी है.